आधी रात को पुलिस ने रुकवाया बाल विवाह, दूल्हे को पकड़ा

Crime

आधी रात को पुलिस ने रुकवाया बाल विवाह, दूल्हे को पकड़ा

ग्वालियर। डबरा सिटी थाना इलाके में एक 28 साल के युवक द्वारा 14 वर्षीय किशोरी से विवाह किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी सूचना पाकर आधी रात को मौके पर पहुंची पुलिस ने बाल विवाह रुकवाकर दूल्हे व उसके परिजनों सहित पंडित को पकड़ लिया। जिससे एक बालिका का जीवन बर्बाद होने से बच गया। डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल को बीती रात सूचना मिली, कि जेल के सामने स्थित हनुमान मंदिर में बाल विवाह हो रहा है, जिसमें 28 वर्षीय युवक द्वारा 14 साल की किशोरी के साथ शादी की जा रही है। सूचना पाकर पुलिस व प्रशासन की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की, तो मामल सही पाया गया। यहां नगर के मीट मार्केट निवासी भगवान दास कोरी के 28 वर्षीय पुत्र मिथुन के साथ महावीरपुरा में रहने वाली 14 साल की किशोरी के साथ शादी करवाई जा रही थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस वहां से दूल्हे सहित उसके परिजनों व विवाह करवाने वाले पंडित को लेकर थाने आ गई।

इनका कहना है

बाल विवाह होने की सूचना आई थी, जिस पर हमने तुरंत मौके पर पहुंचकर विवाह रुकवा दिया, तथा वहां मौजूद लोगों को थाने लाकर मामले की जानकारी बाल विकास विभाग को दे दी है। यशवंत गोयल टीआई, थाना डबरा सिटी बाल विवाह का मामला संज्ञान में आया है। हमने फिलहाल किशोरी को शासकीय गृह पहुंचा दिया है।

आंगनवाड़ी में दर्ज है वर्ष 2006 का जन्म
पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा जब मामले की जांच की गई, तो आंगनवाड़ी में दर्ज रिकॉर्ड के मुताबिक किशोरी का जन्म दस फरवरी 2006 का दर्शाया गया है। बताया गया है कि किशोरी की मां का निधन हो चुका है, तथा पिता की तबियत ठीक नहीं रहती है। सूत्रों का कहना है कि इसी बात का फायदा उठाते हुए वर पक्ष द्वारा उसके भाई व बुआ को प्रलोभन देकर विवाह किया जा रहा था, हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। चूंकि विवाह हो नहीं सका है, इसलिए पुलिस द्वारा मामले में कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। वहीं बाल विकास विभाग की टीम द्वारा किशोरी को शासकीय गृह पहुंचाकर मामले की जानकारी बाल कल्याण समिति के सदस्य रणविजय कुशवाह को दे दी गई है।