मास्क नहीं पहनने पर शख्स की गर्दन पर चढ़ा पुलिसकर्मी

जोधपुर। अमेरिका में पुलिस अफसर ने अश्वेत जॉर्ज लॉयड का सिर अपने घुटने से दबाकर रखा था, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई थी। अब ऐसी ही एक घटना राजस्थान के जोधपुर में सामने आई है, जहां मास्क न पहनने पर एक पुलिसकर्मी शख्स के गर्दन पर चढ़ गया। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित प्रथम पुलिया के पास बस स्टैंड की है। यहां एक शख्स बिना मास्क लगाए खड़ा था। इस पर पुलिसवाले उसका चालान करने लगे। इस बीच पुलिसकर्मियों और युवक के बीच हाथापाई हो गई। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसका मोबाइल छीनने के लिए उसे जमीन पर गिरा दिया और फिर घुटने से उसकी गर्दन को काफी देर तक दबाए रखा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की आलोचना हो रही है।