10 नए संक्रमितों के साथ पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 371 पर

10 नए संक्रमितों के साथ पॉजिटिव  मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 371 पर

जबलपुर । मंगलवार को मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से मिली जाँच रिपोर्ट्स में कोरोना के 10 नए संक्रमित सामने आए। पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 371 हो गया है। बचे हुए एक्टिव केस 61 हैं तथा स्वस्थ होने के बाद 296 डिस्चार्ज हो चुके हैं। सस्पेक्टेड व्यक्तियों की संख्या 181 है। जिले में 13 कटेंनमेंट जोन हैं। जहां स्वास्थ्य, प्रशासन, पुलिस तथा नगर निगम का अमला विशेष निगरानी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक नए कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों में आशीर्वाद त्रिमूर्तिनगर 29 निवासी वर्षीय युवा, इन्द्रा हाई स्कूल माढ़ोताल निवासी 60 वर्षीय महिला तथा 43 वर्षीय पुरूष, पुराना पुल मंसूराबाद निवासी 30 वर्षीय महिला शामिल है। देर रात आर्इं रिपोर्ट्स में 6 और संक्रमित बढ़ गए। इनमें त्रिपल आईटी डुमना रोड निवासी 52 वर्षीय पुरुष, उनकी 26 वर्षीय बेटी, 26 वर्ष की एक युवती तथा 52 वर्ष की महिला शामिल हैं। दो अन्य संक्रमितों में सुभाष वार्ड संजय नगर अधारताल निवासी 23 वर्षीय युवक तथा माढ़ोताल निवासी 28 वर्षीय युवती हैं। 486 लोग संस्थागत क्वारेंटाइन किए गए हैं, जबकि 3641 होम क्वारेंटीन हैं।

ये हुए डिस्चार्ज

नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड से मंगलवार को चार लोगों को डिस्चार्ज किया गया। कोरोना को परास्त कर जंग जीतने वालों में शास्त्री नगर त्रिपुरी वार्ड निवासी एक ही परिवार के 32 वर्षीय क्षमा, 1 वर्षीय प्रेक्षा, 33 वर्षीय प्र्रदीप तथा बल्देवबाग, विजयनगर निवासी 45 वर्षीय मनीष राज शामिल हैं। पुल सैंपलिंग- कलेक्टर भरत यादव ने ब्रीफिंग के दौरान बताया कि मंगलवार को 178 सैम्पल जाँच के लिए भेजे गए, इनमें 50 पूल सैम्पल शामिल हैं। अब तक 300 लोगों के पूल सैम्पल परीक्षण के लिए भेजे जा चुके हैं।