बीएसएनएल की प्रीपेड सिम की वैलेडिटी 20 अप्रैल तक

भोपाल । बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड सिम उपभोक्ताओं की वेलिडिटी 20 अप्रैल तक बढ़ा दी है। साथ ही ऑउटगोइंग कॉल के लिए 10 रुपए का एक्सटेंशन दिया गया है, ताकि गरीब मजदूर को बात करने में कोई दिक्कत न आए। इधर निजी मोबाइल कंपनियों ने अपने उपभोक्ताओं के लिए कोई राहत नहीं दी है। बीएसएनएल मप्र के मुख्यमहाप्रबंधक महेश शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में 41 लाख प्रीपेड ग्राहक है। जिनकी वेलिडेटी 30 मार्च को खत्म हुई है, उन ग्राहकों की संख्या 72 हजार है। पहले दिन इन ग्राहकों को फायदा हुआ है। जिनकी वेलेडिटी अलग-अलग दिन खत्म होगी, उनकी संख्या रोज अलग-अलग होगी। शुक्ला ने बताया कि पोस्ट पेड और लैंड लाइन उपभोक्ताओं के बिल भुगतान की तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है।