दूसरे लेंटर की हो गई थी तैयारी केंट बोर्ड ने तोड़ा कब्जा

दूसरे लेंटर की हो गई थी तैयारी केंट बोर्ड ने तोड़ा कब्जा

जबलपुर । जेडीए की 9 हैक्टेयर में तैयार स्कीम को केंट बोर्ड के हवाले कर दिया गया था। यहां पर जेडीए ने करीब 2 हजार वर्गफीट से अधिक भूमि एक छोटे उद्यान के लिए बचाई थी। इस बची जमीन पर कुछ खद्दरधारियों ने अधिकारियों के साथ सांठ-गांठ कर दो ड्यूप्लेक्स तानने की पूरी तैयारी कर ली थी। यहां तक कि इसके दूसरे फ्लोर का लेंटर डालने की तैयारी हो गई थी। जब केंट बोर्ड ने कार्रवाई नहीं की तो जेडीए ने इसके लिए नोटिस जारी किए जिसके बाद गुरूवार को केंट बोर्ड को उक्त अतिक्रमण को तोड़ना पड़ा। जेडीए से मिली जानकारी के अनुसार कार्यालय को ऐसी शिकायत मिली थीं कि उनकी भूमि पर अतिक्रमण कर ड्यूप्लेक्स तैयार किए जा रहे हैं। इसमें प्रभावशाली लोगों की मिली-भगत है। ऐसे में केंट बोर्ड ने जब शिकायतों पर कार्रवाई नहीं की तो जेडीए ने नोटिस जारी किए। इसके बाद केंट बोर्ड को हरकत में आना पड़ा और गुरूवार को दोनों निर्माणाधीन ड्यूप्लेक्स को ढहाने की प्रक्रि या शुरू कर दी गई है। एक-दो दिन में पूरा निर्माण ढहा दिया जाएगा।

सदर मेन रोड में 5 हजार वर्ग फीट सरकारी जमीन पर कब्जा

वहीं सदर मेन रोड जो कि वार्ड नंबर 3 में आता है के पार्षद अजय पदम व केंट बोर्ड इंजीनियर अनुराग आचार्य पर आरोप लगाते हुए यहां के 8 स्थानीय निवासियों ने शिकायत दी है कि यहां बनाए जा रहे 5 हजार वर्ग फीट में दो मंजिला नि र्माण सेवक केशवानी के द्वारा किया जा रहा है जो पूरी तरह से अवैध है। इसमें पार्षद व इंजीनियर की भी मिली- भगत है। केंट के राजू दासानी,संजीव दुबे, राहुल सेठ,सुरेन्द्र दीक्षित, रामदास शर्मा,राजू जैन, अजय सुखवानी, संज कपूर आदि ने लिखित शिकायत में कहा कि यहां शो रूम तैयार किया जा रहा है। इसके किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं हैं। इसमें भारी भ्रष्टाचार भी किया गया है। इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने के लिए सीईओ केंट बोर्ड को शिकायत दी गई है।