राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दो दिवसीय दौरा निरस्त

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दो दिवसीय दौरा निरस्त

जबलपुर । रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में शामिल होने सहित दो दिवसीय प्रवास पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 मार्च को शहर आने वाले थे, लेकिन अब उनका यह दौरा निरस्त हो गया है। कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि सोमवार को राष्ट्रपति भवन से प्रवास निरस्त किए जाने संबंधी अधिकृत सूचना मिली है। राष्ट्रपति का आगमन टलने के बाद रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में 20 मार्च को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह को भी स्थगित कर दिया गया है। राष्ट्रपति को 20 व 21 मार्च को जबलपुर में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेना था। गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी में मुख्य रूप से कान्फ्रेस, सेमीनार एवं अन्य ऐसे आयोजन जहां अधिक संख्या में लोगा एकत्रित होते हैं, उसे न आयोजित किया जाने की बात कही गई है। लिहाजा राष्ट्रपति भवन ने 30 मार्च तक सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। अब रादुविवि दीक्षांत समारोह की नई तिथि अप्रैल माह में तय होने की संभावना बताई जा रही है। फिलहाल 20 मार्च को आयोजित होने वाला कार्यक्रम निरस्त किया गया हैं।