प्रेस्टीज संस्थान : सोशल मीडिया व लीडरशिप स्किल्स पर वेबिनार

Prestige Institute

प्रेस्टीज संस्थान : सोशल मीडिया व लीडरशिप स्किल्स पर वेबिनार

ग्वालियर। प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान ग्वालियर के निदेशक डॉ एसएस भाकर ने कहा कि आज के समय में युवा छात्र छात्राओं के बीच उनके शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर बहुत ही असमंजस की स्थिति बनी हुई है एवं वे सभी आने वाले समय को लेकर भी आशंकित हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इन दो विषयों पर वेबिनार आयोजित किये गए। निश्चित ही छात्र - छात्राओं ने इसका लाभ भी लिया। वेबिनार में सोशल मीडिया के लिए महत्वपूर्ण स्किल्स विषय पर मुख्य वक्ता डॉ. सीमा गुप्ता आईआईएम बैंगलोर ने कहा कि युवाओं को सोशल मीडिया का उपयोग नॉलेज बढ़ाने एवं उसका लाभ लेने में करना चाहिए, न कि केवल टाइम पास के लिए उनका उपयोग करना चाहिए। वहीं दूसरे मुख्य वक्ता के रूप में वेबिनार के दूसरे चरण में ख्यातिमान मोटिवेशनल स्पीकर डॉ अरुप मजूमदार ने युवाओं में लीडरशिप क्वालिटी को बढ़ाने को लेकर बात की। डॉ. मजूमदार ने कहा कि लीडरशिप स्किल्स की मदद से ही अच्छी कॅरियर बिल्डिंग सम्भव हो पाती है। समन्वयक डॉ आरपीएस कौरव वेबिनार में मॉडरेटर की तरह उपस्थित रहे एवं छात्र छात्राओं के प्रश्नों को मुख्य वक्ताओं तक पहुंचाने की भूमिका उन्होंने निभाई। डॉ. कौरव ने बताया कि इन वेबिनार्स को एक साथ सभी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स पर लाइव दिखाया गया, जिसमें प्रतिभागियों की संख्या 10000 का विशाल आंकड़ा पार कर गयी। वहीं दूसरे समन्वयक अभय दुबे ने वेबिनार के संचालन का कार्य बखूबी पूरा, किया जिससे वेबिनार में बड़ी संख्या में प्रतिभागी जुड़ सकें। दुबे ने बताया कि इन वेबिनार्स में पूरे देश से लोग प्रतिभागियों की तरह शामिल हुए एवं अपने प्रश्नों को पूछने के लिए आतुर रहे। सभी चुने हुए प्रश्नों के विशेषज्ञों ने जवाब दिये।