प्रेस्टीज प्रबंधन ने मूट कोर्ट की उपादेयता एवं सुको की कार्यप्रणाली पर वेबिनार आयोजित

Education

प्रेस्टीज प्रबंधन ने मूट कोर्ट की उपादेयता एवं सुको की कार्यप्रणाली पर वेबिनार आयोजित

ग्वालियर। प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर के निदेशक डॉ एसएस भाकर ने कहा कि वर्तमान कोविड19 के चुनौतीपूर्ण परिदृश्य में सभी क्षेत्रों को अपने विभागों में कार्य संचालन की समस्याएं आ रहीं हैं। वहीं ऐसे में देश के न्यायालय भी अपनी न्यायालयीन प्रक्रियाओं को पहले की भांति संचालित कर पाने में पूरी तरह असमर्थ हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए ही इन वेबिनार्स का आयोजन किया गया। वेबिनार के समन्वयक हरिओम अवस्थी एवं ख्याति नायक ने प्रतिभागियों के प्रश्नों को अतिथि वक्ताओं तक पहुंचाने में मॉडरेटर की भूमिका निभाई और बताया कि वेबिनार को आॅनलाइन आयोजित करने का उद्देश्य अधिक से अधिक लॉ प्रैक्टिशनर्स एवं स्टूडेंट्स को इससे जोड़ना था जिससे कि वे न्यायलयीन प्रक्रिया को समझने में मूट कोर्ट की भूमिका को समझ सकें। जिसमें बड़ी संख्या में 676 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मुख्य वक्ता के रूप में एडव्होकेट समीक्षा पांडेय (सुप्रीम कोर्ट आॅफ इंडिया अजय कुमार सिंह एडवोकेट आॅन रिकॉर्ड (सुप्रीम कोर्ट आॅफ इंडिया) एवं पीयूष द्विवेदी एडवोकेट आॅन रिकॉर्ड (सुप्रीम कोर्ट आॅफ इंडिया) उपस्थित रहे। प्रथम चरण में एडवोकेट समीक्षा पाण्डेय ने मूट कोर्ट के महत्व को बताया, उन्होंने कहा कि छात्र- छात्राओं को आपकी प्रेक्टिसिंग लाइफ को तराशने में मूट कोर्ट बहुत अहम रोल निभाते हैं।