प्रेस्टीज द्वारा बिजनेस मैनजमेंट एवं टूरिज्म मैनजमेंट में कॅरियर सम्भावनाएं विषय पर वेबिनार आयोजित
Education

ग्वालियर। प्रेस्टीज कॉलेज के मानव संसाधन विभाग की पहल पर बिजनेस मैनजमेंट एवं टूरिज्म मैनजमेंट में कॅरियर सम्भावनाएं विषय पर एक वेबिनार आयोजित किया गया। प्रेस्टीज के निदेशक डॉ. एसएस भाकर ने कहा कि वर्तमान प्रतियोगिता के चुनौतीपूर्ण परिदृश्य में छात्र-छात्राओं को स्नातक स्तर की पढ़ाई शुरू करने के लिए सही कोर्स के विकल्प का चुनाव करने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उनमें विभिन्न कॉर्सेज के साथ कॅरिअर बिल्डिंग की सम्भावनाओं को लेकर भी असमंजस की स्थिति व्याप्त है। इन्हीं समस्याओं व आशंकाओं पर चर्चा करने एवं उनके संभावित समाधानों को बताने के लिए तथा छात्र-छात्राओं की कॅरियर काउंसिलिंग के उद्देश्य से इस वेबिनार का आयोजन किया गया था। वेबिनार की समन्वयक डॉ. रिचा बैनर्जी ने बताया कि इस वेबिनार में प्रेस्टीज प्रबंधन से पढ़े एवं अपने-अपने क्षेत्रों में कॅरियर स्थपित कर चुके कुछ चुने हुए एलुमनाई स्टूडेंट्स को अपने अनुभव साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया था, जिससे आने वाले छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिल सके। इन सभी भूतपूर्व छात्र-छात्राओं ने प्रेस्टीज की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रेस्टीज संस्थान ने उनके कॅरियर निर्माण में एक अहम भूमिका निभाई है, इस वेबिनार को राष्ट्रीय स्तर पर आॅनलाइन आयोजित किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में कुल 852 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिनमें, 600 प्रथम प्रविष्टियों पर कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को मौका दिया गया एवं शेष स्थानों पर देश के विभिन्न स्थानों से पालकगण आॅनलाइन शामिल हुए।