प्रेस्टीज के वेबिनार को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर मिली विशेष पहचान

Prestige webinar

प्रेस्टीज के वेबिनार को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर मिली विशेष पहचान

ग्वालियर। प्रेस्टीज कॉलेज द्वारा एक अन्तराष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया गया। ज्ञात हो कि आज का वेबिनार ब्लॉकचेन तकनीक पर आयोजित किया गया। प्रेस्टीज संस्थान के डॉ. एस एस भाकर ने कहा कि इस वेबिनार का आयोजन वर्तमान बदलते परिदृश्य में प्रत्येक सेक्टर में ब्लॉकचेन तकनीक का प्रयोग होने लगा है और सभी को इसका महत्व भी समझ आने लगा है। डॉ भाकर ने कहा की ब्लॉकचेन तकनीक को करिअर की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए भी आज के युवा अपना भविष्य स्थापित कर सकते हैं। वेबिनार की समन्वयक डॉ. तारिका सिंह सिकरवार ने बताया कि यह वेबिनार अन्तराष्ट्रीय स्तर पर आॅनलाइन आयोजित किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में 1100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिनमें 357 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी क्रमश: आॅस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड स्पेन इंग्लैंड अमेरिका ईरान मलेशिया बांग्लादेश आदि देशों से शामिल हुए। वहीं शेष प्रतिभागियों ने भारत के विभिन्न शहरों के संस्थानों से वेबिनार में हिस्सा लिया। वेबिनार की अंतिम कड़ी में डॉ. ऋतुराज बाबर ने सदन का आभार व्यक्त किया।