16 दिनों में 8.30 रुपए लीटर बढ़ीं कीमतें देशभर में सबसे महंगा पेट्रोल मध्यप्रदेश में

भोपाल। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सोमवार को लगातार 16वें दिन वृद्धि हुई। इसके बाद यह 20 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। भोपाल में पेट्रोल के दाम सोमवार को देशभर में सबसे अधिक रहे। यहां एक जून को पेट्रोल 77.56 रुपए और डीजल 68.27 प्रति लीटर मिल रहा था। सोमवार को पेट्रोल की कीमत 87.33 रुपए और डीजल की 78.48 रुपए प्रति लीटर हो गई है। 7 जून से इनमें लगातार वृद्धि हो रही है। 22 जून तक 16 दिनों में पेट्रोल पर 8:30 रुपए और डीजल के दामों में 9.46 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। इधर, राज्य सरकार ने पिछले दिनों पेट्रोल-डीजल पर एक-एक रुपए कोविड सेस लगाया था। इससे यहां पेट्रोल पर कुल 4.5 रुपए और डीजल पर 3 रुपए एडिशनल टैक्स हो गया है।