आठवें दिन फिर बढ़े दाम...10 दिन में पेट्रोल 5.85, डीजल 5.58 रुपए महंगा

आठवें दिन फिर बढ़े दाम...10 दिन में पेट्रोल 5.85, डीजल 5.58 रुपए महंगा

भोपाल। तेल कंपनियों ने रविवार को लगातार आठवें दिन पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए। भोपाल में वैट मिलाकर पेट्रोल 79 पैसे और डीजल 74 पैसे महंगा हुआ है। 7 जून से कंपनियां दाम में लगातार इजाफा कर रही हैं। हालांकि 3 जून से ही भोपाल में इसकी कीमतें बढ़ रही हैं। 10 दिन में पेट्रोल के दाम 5.85 रुपए और डीजल के दाम 5.58 रुपए प्रति लीटर तक बढ़े हैं।

सरकार बोझ बढ़ा रही

लॉकडाउन में लोगों की नौकरी चली गई, काम-धंधे चौपट हैं। पर सरकार राहत देने के बजाए लोगों पर बोझ बढ़ा रही है। ये आम जनता पर अत्याचार से कम नहीं है।