प्रिंस एंड्रयू ने जेफरी एपस्टीन के वकीलों को की थी मदद की पेशकश

लंदन । ब्रिटेन के शाही घराने के सदस्य ड्यूक ऑफ यॉर्क प्रिंस एंड्रयू के वकीलों ने अमेरिकी अभियोजकों के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें यह कहा गया है कि प्रिंस ने यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन के मामले की जांच में सहयोग नहीं किया। वकीलों का कहना है कि प्रिंस ने इस मामले में मदद की पेशकश की थी। इसके पहले अमेरिकी अधिकारियों ने आरोप लगाया था कि प्रिंस ने इस मामले में कोई सहयोग नहीं किया। लेकिन एक बयान में प्रिंस एंड्रयू की लीगल टीम ने कहा कि प्रिंस ने कम से कम तीन अवसरों पर मदद की पेशकश की थी। प्रिंस के वकीलों का कहना है कि अमेरिकी न्याय विभाग के अधिकारी मदद की पेशकश स्वीकार करने की बजाय प्रचार चाहते थे।