प्रिंस हैरी और पत्नी मेगन मर्केल को हर भाषण के मिलेंगे ९ करोड़

प्रिंस हैरी और पत्नी मेगन मर्केल को हर भाषण के मिलेंगे ९ करोड़

वॉशिंगटन। प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल ने जब शाही परिवार छोड़ने की घोषणा की थी, तब से ही लोगों के बीच इस बात को लेकर चर्चा थी कि अब उनकी आय का स्रोत क्या होगा? वहीं, हैरी और मेगन ने अब इस दिशा में पहला कदम उठाया है। हैरी और मेगन द हैरी वॉकर एजेंसी के साथ जुड़ गए हैं। इस एजेंसी की क्लाइंट सूची में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, बिल क्लिंटन, टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स और ओपरा विनफ्रे जैसी हस्तियां शामिल हैं। एजेंसी के साथ किए गए अनुबंध के तहत यह स्पीकिंग एजेंसी दुनियाभर में होने वाले उसके कार्यक्रमों में इस जोड़े का प्रतिनिधित्व करेगी। बताया गया है कि जब भी यह जोड़ा किसी सामाजिक मुद्दे पर अपने विचार साझा करेगा तो उन्हें इसके लिए नौ करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। वहीं पब्लिक रिलेशन विशेषज्ञ मार्क बोर्कोव्स्की ने कहा कि मुझे इस पर बेहद आश्चर्य है कि इस जोड़े द्वारा यह कदम पहले क्यों नहीं उठाया गया?