प्रियंका गांधी को बंगला खाली करने का नोटिस

प्रियंका गांधी को बंगला खाली करने का नोटिस

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से दिल्ली के लोधी एस्टेट वाला सरकारी बंगला खाली करने को कहा है। उन्हें इसके लिए 1 अगस्त, 2020 तक की मोहलत दी गई है। डिप्टी डायरेक्टर आॅफ एस्टेट्स की ओर से प्रियंका को भेजे गए लेटर में कहा गया है कि तय वक्त के बाद भी बंगले में रहने पर किराया/जुर्माना देना होगा। लेटर में बंगला खाली कराने के पीछे एसपीजी सुरक्षा हटने को वजह बताया गया है।

पिछले साल हटाया था एसपीजी कवर

कांग्रेस नेता को भेजी गई चिट्ठी में कहा गया है कि 'गृह मंत्रालय के एसपीजी प्रोटेक्शन हटाने के बाद आपको जेड प्लस सिक्योरिटी कवर दिया गया, जिसमें सुरक्षा आधार पर सरकारी बंगल के आवंटन/रिटेंशन का प्रावधान नहीं है। पिछले साल नवंबर में सरकार ने गांधी परिवार का एसपीजी कवर हटाकर जेड प्लस कवर दिया था।