निजी स्कूल-कॉलेजों द्वारा अवैध फीस वसूली पर लगे रोक

निजी स्कूल-कॉलेजों द्वारा अवैध फीस वसूली पर लगे रोक

जबलपुर। निजी स्कूल व कॉलेजों के द्वारा विद्यार्थियों से मनमानी फीस वसूली को लेकर दबाव बनाया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई पर बुरा असर पर पड़ रहा है, तो वहीं अभिभावक प्रबंधन के इस तरह के रवैए से परेशान हैं, वहीं कोरोना संकटकाल के दौरान विगत कई माह से स्कूल व कॉलेज बंद होने के बाजवूद मनमाने तौर पर की जा रही फीस वसूली पर रोक लगाए जाने सहित अन्य कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम महिला कांग्रेस के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया और पूर्व मंत्री कौशल्या गोंटिया के नेतृत्व में सिविक सेन्टर में प्रदर्शन कर निजी स्कूल व कॉलेज प्रबंधन के मनमाने रवैए का विरोध दर्ज कराया। इस संंबंध में पूर्व मंत्री कौशल्या गोंटिया ने बताया कि पूरा विश्व वर्तमान समय में कोरोना संकटकाल के चलते विषय परिस्थितियों में जूझ रहा है, ऐसी परिस्थितियों को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए सरकार को अति आवश्यक कदम उठाए जाने की आवश्यकता है, निजी स्कूल व कॉलेजों की मनमाने रूप से फीस वसूली से परेशान हैं, जिससे कई प्रकार की आप्रिय घटनाएं भी घटित हो सकती हैं, तो वहीं कोरोना संकटकाल के कारण कई नागरिकों की नौकरियां भी चली गई, ऐसी स्थिति के चलते वह अपने बच्चों की फीस जमा करने में अस्मर्थ हैं, जिसको लेकर उन्होंने सरकार के द्वारा गाईड लाईन तैयार करने की मांग की है।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर अंजु सिंह बघेल, इंदिरा पाठक तिवारी, रेखा विनोद जैन, कमलेश यादव, संगीता त्रिपाठी, श्वेता दुबे, सुमित्रा गोंटिया, अनीता गोंटिया, सपना पवार, गुड्डू चौबे, रज्जू सराफ, चतुरसिंह, बबलू यादव, विक्रम चौबे, रहमान खान, जगदीश दाहिया, जावैद मंसूरी, गोली तिवारी आदि मौजूद रहे।