स्वतंत्रता दिवस के आयोजनों का विरोध, अमेरिका में होंगे प्रदर्शन

स्वतंत्रता दिवस के आयोजनों का विरोध, अमेरिका में होंगे प्रदर्शन

न्यूयॉर्क। अमेरिका 4 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस मनाता है। तो वहीं देश की राजधानी में स्वतंत्रता दिवस को लेकर विरोध-प्रदर्शनों की योजना है। यह प्रदर्शन वार्षिक आतिशबाजी व ट्रंप के अन्य आयोजनों के कारण किया जाना तय हुआ है। मई में जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद से वॉशिंगटन विरोध का केंद्र बन गया है। लोगों ने सार्वजनिक रूप से शहर में नेशनल गार्ड्स को आदेश देने के लिए ट्रंप के फैसले को चुनौती दी। यहां ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ लिखी पेंटिंग्स भी लगाने की योजना है।

कार्यक्रमों को टालने की अपील

कोरोना के चलते स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से इस बार स्वतंत्रता दिवस का आयोजन ज्यादा भीड़-भाड़ वाला नहीं करने की हिदायत दी है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे चार जुलाई की अपनी योजनाओं को टाल दें। गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना मामलों में जबरदस्त वृद्धि हुई है।