चीन के विरोध में उतरा वकील समुदाय जिला न्यायालय गेट पर किया प्रदर्शन

जबलपुर । चीन की कायराना हरकत को लेकर पूरे देश में गुस्सा है, जिसके तारतम्य में जिला अधिवक्ता संघ ने गुरुवार को उक्त हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए चीन के खिलाफ जमकर विरोध जताया। इसके साथ ही निर्णय लिया गया कि सारी दुनिया में चीनी माल का बहिष्कार करने अन्य देशों में बसने वाले करोड़ों देशवासियों को भी इस मुहिम में शामिल किया जाएगा। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उपरांत अधिवक्ताओं ने तिरंगा अपने हाथ में लेकर न्यायालय परिसर के गेट के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चीन विरोधी नारे लगाते हुए चीनी माल का बहिष्कार की अपील की। इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक, जीएस ठाकुर, डीके जैन, सुभाष शुक्ला, एचआर नायडू, मंजू सिंह, सचिव राजेश तिवारी, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, अमित कुमार साहू सहित अन्य अधिवक्तागण शामिल रहे। हाईकोर्ट बार आज करेगा चीन का पुतला दहन चीन की कायराना हरकत को लेकर हाईकोर्ट बार एसोसियेशन ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे चीन का पुतला दहन किए जाने का ऐलान किया है। एसो. के अध्यक्ष रमन पटेल ने अधिक से अधिक अधिवक्ताओं से उक्त विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।