पैट्रोलियम पदार्थाें के मूल्य बढ़ने के विरोध में धरना

Strike

पैट्रोलियम पदार्थाें के मूल्य बढ़ने के विरोध में धरना

ग्वालियर। युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय मितेन्द्र दर्शन सिंह ने पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में वृद्धि के विरोध मेंं शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मुरार पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने मूल्यवृद्धि के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सभी कार्यकर्ताओं के मुंह पर मास्क लगे थे। इसलिए ज्यादा कुछ बोल भी नहीं पा रहे थे। मितेन्द्र ने कहा कि मूल्यवृद्धि को लेकर आमजन परेशान है। घर-गृहस्थी की सभी चीजों के दाम बढ़े हुए हैं। इसलिए कोरोना पीड़ित सभी जन परेशान हैं। मितेन्द्र ने कहा कि वर्ष 2014 में कच्चा तेल 107 डालर प्रति बैरल था तब कांग्रेस सरकार ने सिर्फ 9 रुपए टैक्स लगाकर 71 रुपये में पेट्रोल देती थी । लेकिन आज जब कच्चा तेल 64 डॉलर प्रति बैरल है तो 52 रुपये टैक्स के रूप में वसूल कर 79 रुपये में पेट्रोल दी जा रही है । आज के समय में जब अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत है तब सरकार ने पेट्रोल डीजल पर अनैतिक मूल्य वृद्धि कर आम जन की कमर तोड़ दी है । डीजल मूल्य वृद्धि से माल भाड़ा बढ़ गया है जिस से हर चीज के दाम बढ़ते जा रहे हैं। इस मौके पर जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा महाराज सिंह पटेल मोहन महेश्वरी अमर सिंह माहौर कुलदीप कौरव उपस्थित थे। विनोदी जैन, रमेश पाल , पंकज शर्मा , महादेव अपोरिया, दलवीर बोहरे, केशव सिंह यादव, राकेश गुर्जर , मुकेश गुर्जर के साथ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुये ।