फायरिंग कर दहशत फैला रहे बदमाशों को पब्लिक ने दबोचा
Public arrested the miscreants who were spreading terror by firing

ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना इलाके में एक घर के बाहर फायरिंग कर दहशत फैला रहे तीन बदमाशों ने पब्लिक ने साहस दिखाते हुए दबोच लिया, जिनकी मारपीट कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। बताया गया है कि दो दिन पूर्व भी गाड़ी खरीदने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। आनंद नगर में रहने वाले शिशुपाल सिंह जादौन व अंकित जादौन ने मेवाती मोहल्ला निवासी वसीम खान से एक गाड़ी का सौदा किया था, जिसे लेकर बीती 12 मार्च को दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया, तो शिशुपाल व अंकित ने मिलकर वसीम की मारपीट कर दी। जिस पर वसीम ने उनके खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज करवा दिया था। रविवार को शिशुपाल व अंकित अपने साथी शिवा गुप्ता के साथ आनंद नगर में खड़े हुए थे, तभी उन्हें वसीम वहां नजर आ गया, जिस पर वह बंदूक उठाकर पीछा करते हुए उसके घर तक जा पहुंचे। बदमाशों के इरादे देखकर वसीम घर नहीं जाते हुए रास्ते में ही गायब हो गया, जिससे बौखलाए बदमाशों ने उसके घर के बाहर खड़ी गाड़ी की तोड़फोड़ करते हुए दहशत फैलाने के मकसद से हवाई फायर कर दिए। दिनदहाड़े फायरिंग होने से मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एकत्रित हो गए, जिन्होंने घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को दबोच लिया, तथा उनकी जमकर मारपीट करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। चूंकि पब्लिक द्वारा की गई मारपीट में तीनों युवक घायल हो गए हैं, जिससे पुलिस द्वारा उन्हें उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाकर मामले की जांच की जा रही है। देर शाम तक पुलिस के समक्ष कोई भी फरियादी नहीं पहुंचा था। तीन युवकों द्वारा पुराने विवाद पर एक घर के बाहर खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ करने के साथ ही हवाई फायर किए गए हैं, जिन्हें पब्लिक ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है। अभी तक कोई फरियादी सामने नहीं आया है, जिससे हम मामले की पड़ताल कर रहे हैं। इंदरसिंह राठौड़ थाना प्रभारी, बहोड़ापुर