राहुल गांधी के वीडियो से छेड़छाड़ करने दिग्विजय ने की शिकायत

राहुल गांधी के वीडियो से छेड़छाड़ करने दिग्विजय ने की शिकायत

भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बुधवार को भोपाल के क्राइम ब्रांच थाने पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ शिकायत की। शिकायत में कहा गया है कि शिवराज सिंह चौहान द्वारा 16 मई 2019 को प्रात: 10-54 बजे अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक कुटरचित, मिथ्या एवं षड्यंत्रकारी वीडियो इस तरह से अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर प्रसारित किया गया और टिप्पणी की कि राहुल भाषण में ही सही, समय पर किसान कर्ज माफी न करने पर आखिरकार आपने मप्र का मुख्यमंत्री बदल ही दिये। शिकायत में कहा कि ट्वीट में संलग्न वीडियो में यह दिखाया जा रहा है, जैसे कि राहुल गांधी के द्वारा मप्र के तत्कालीन मुख्यमंमत्री कमल नाथ के बजाय भूपेश बघेल को मप्र का मुख्यमंत्री संबोधित किया गया हो। यह ट्वीट का उद्देश्य प्रदेश की जनता के मघ्य राहुल गांधी की छवि धूमिल करना था। शिवराज के ट्विटर पर प्रकाशित किए गए उक्त कुटरचित वीडियो वाली पोस्ट का इंटरनेट लिंक भी इस आवेदन के साथ लगाया है।