रेलवे अफसरों ने बिना मेडिकल उपकरण आइसोलेशन कोच भेजे दिल्ली , लौटाए गए

रेलवे अफसरों ने बिना मेडिकल उपकरण आइसोलेशन कोच भेजे दिल्ली , लौटाए गए

भोपाल। कोविड-19 पेशेंट्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली सरकार ने रेलवे से आइसोलेशन कोच की डिमांड की तो भोपाल मंडल ने 44 कोच भेज दिए। 308 बेड वाली दो ट्रेनों को देर रात झांसी -आगरा से लौटा दिया। इनको जबलपुर भेजा गया है। जहां तमाम मेडिकल उपकरण लगाकर वापस दिल्ली भेजा जाएगा। इसको लेकर दिन भर रेलवे अधिकारियों की बैठक चली। ाौरतलब है कि दिल्ली सरकार और रेलवे ने मेडिकल उपकरण से लैंस कोच मांगे थे। जिसको लेकर सोमवार सुबह 4 बजे भोपाल स्टेशन से दिल्ली के लिए भेज दिए। जब दिल्ली सरकार पता चला कि कोच में सिर्फ बेड हैं, इलाज के लिए जरूरी मेडिकल उपकरण नहीं हैं। तब रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने एक रैक को झांसी व दूसरे को आगरा से वापस कर दिया।