ग्वालियर से ट्रेनें चलाने के तैयारी में रेलवे

Railway board

ग्वालियर से ट्रेनें चलाने के तैयारी में रेलवे

ग्वालियर। अनलॉक-2 के दौरान रेलवे की श्रीधाम, बुंदेलखंड एक्सप्रेस जैसी कुछ ट्रेनें चलने को तैयार है। बताया जा रहा है कि जल्द ही बोर्ड से आदेश जारी हो सकता है। स्थानीय अधिकारियों ने ट्रेनों को चलाने की अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है। इन ट्रेनों को भी स्पेशल ट्रेन के रूप में ही चलाया जा सकता है और आरक्षण के बाद ही इनमें यात्रा कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार दिल्ली और भोपाल के बाद सबसे अधिक ट्रैफिक प्रयागराज मार्ग पर रहता है। इसके चलते प्रयागराज मार्ग पर ट्रेन शुरू करने की कवायद की जा रही है। डबरा, दतिया, झांसी से रोजाना हजारों लोग इस मार्ग की ट्रेनों में यात्रा करते हैं। इसमें छात्रों से लेकर नौकरीपेशा सभी शामिल हैं। नई ट्रेनों का संचालन शुरू करने के लिए विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर खड़े रैक और कोचों को वापस बुलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इसके अलावा आइसोलेशन कोचों को भी सामान्य कोचों में तब्दील किया जा रहा है। इतना ही नहीं आने वाले कुछ माहों तक प्रत्येक यात्री को 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा, जहां उसकी स्क्रीनिंग के साथ ही बैग को सेनेटाइज किया जाएगा। इसलिए इनकी उम्मीद अधिक रेलवे बोर्ड के साथ ही राज्य शासन को यह निर्धारित करना है कि ट्रेनों का संचालन किया जाना है या नहीं। चूंकि मप्र में किसी भी जिले में आने-जाने के लिए छूट मिल गई है, इसलिए ऐसा माना जा रहा है किराज्य शासन जल्द ही रेलवे से संपर्क कर ट्रेनों को चलाने की बात कह सकता है।