कमाई का नौ गुना पैसा रेलवे ने किया रिफंड, 3.7 लाख के नए टिकट बेचे तो 32 लाख रु. लौटाए पैसेंजर को

कमाई का नौ गुना पैसा रेलवे ने किया रिफंड, 3.7 लाख के नए टिकट बेचे तो 32 लाख रु. लौटाए पैसेंजर को

भोपाल। इन दिनों लोग रेल सफर में कितनी रुचि दिखा रहे हैं इस बात का अंदाजा सिर्फ इससे लगाया जा सकता है कि भोपाल और हबीबगंज स्टेशन पर नए टिकट खरीदने वालों की संख्या नाम मात्र ही है और पुराने टिकट रिफंड कराने वालों की भीड़ बहुत ज्यादा है। लॉकडाउन के बाद जब से रिफंड की डेट जारी की गई है रेलवे ने भोपाल और हबीबगंज स्टेशन से कमाई का नौ गुना रिफंड किया है। बता दें कि 25 मई से 2 जून तक भोपाल और हबीबगंज स्टेशन से 3,76,880 टिकट बिके तो 32,91,025 रुपए के टिकट रिफंड के रूप में यात्रियों को लौटाने पड़े। लौटाने वाले यह सभी टिकट लॉकडाउन के दौरान कैंसिल ट्रेनों के हैं। गौरतलब है कि लॉकडाउन से पहले भोपाल स्टेशन से 150 ट्रेने 24 घंटे में गजरती थीं। इसमें वीकली और स्पेशल ट्रेने भी शामिल थीं। मगर एक जून से चलने वाली ट्रेनों में भोपाल स्टेशन पर 24 घंटे में सिर्फ 28 और हबीबगंज स्टेशन से 12 ट्रेनें चल रही हैं। गौैरतलब है कि ट्रेनों में यात्रियों की कम संख्या का कारण कोरोना का डर है। इसके साथ ही सरकार ने भी एडवायजरी जारी की है कि जब तक जरूरी काम नहीं हो तो लोग यात्रा न करें।

मूल टिकट दिखाकर मिल रहा रिफंड

भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता आईए सिद्दीकी ने बताया कि यात्रियों को रेलवे काउंटरों से रिफंड सात चरणों में मिलेगा। पहला चरण 30 मई को समाप्त हो गया है। इन दिनों दूसरा चरण चल रहा है। किराए में कोई कटौती नहीं की जा रही है। यात्री भोपाल और हबीबगंज समेत अन्य स्टेशनों से पूर्व में लिया गया मूल टिकट दिखाकर रिफंड ले रहे हैं।