बीते पखवाड़े में रेलवे ने लौटाया 1.43 करोड़ रुपए टिकट रिफंड

बीते पखवाड़े में रेलवे ने लौटाया 1.43 करोड़ रुपए टिकट रिफंड

जबलपुर । पश्चिम मध्य रेल जोन क्षेत्र के जबलपुर मंडल के जबलपुर स्टेशन से ही बीते एक पखवाड़े में 1.43 करोड़ से अधिक राशि का टिकट रिफंड किया गया है। ट्रेनो में वर्तमान दौर में यात्री चलने के प्रति रुझान नहीं दिखा रहे हैं। यहां तक कि यहां से चलने वाली दोनों ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम होती जा रही है। कोरोना संक्रमण के चलते लोग बेहद सतर्कता बरत रहे हैं। बेहद जरूरी कामकाज के लिए निकलना तो मजबूरी है मगर सामान्य कामकाज रिश्तेदारी आदि के व्यवहार निभाने के लिए वे घर से नहीं निकलना चाह रहे हैं। रेलवे ने जबलपुर से दो ट्रेनों का संचालन शुरू किया है जो कि गोंडवाना व जनशताब्दी हैं मगर अब ये ट्रेनें भी खाली चल रही हैं।

कब कितना रिफंड हुआ, अवधि15 से 30 जून

तारीख राशि

15 17,43,520

16 18,92,715

17 10,06,900

18 7,67,120

19 7,22,250

20 8,59,320

21 4,20,005

22 12,41,650

23 9,34,555

24 8,66,570

25 8,07,305

26 5,82,565

27 5,85,935

28 4,58,835

29 6,90,200

30 7,78,280

योग 1,43,57,725 रुपए