प्रदेश में बारिश का दौर जारी, भोपाल में 3 घंटे में 7 सेमी बरसे बादल

भोपाल। दक्षिण-पश्चिम मानसून सूबे में दक्षिणी छोर से दाखिल होने के बाद तेजी से एक के बाद एक जिलों को कवर करता जा रहा है। लिहाजा प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश का दौर जारी है। इधर, भोपाल संभाग में दाखिल होने के बाद मानसून राजधानी में दाखिल होने से पहले रायसेन के पास ठिठक गया है, जिसके 19-20 जून को आगे बढ़ने की उम्मीद है। लेकिन बुधवार की शाम भोपाल में शाम के वक्त झमाझम बारिश हुई। इस दौरान तीन घंटे में करीब 7 सेमी (73.8 मिली मीटर) बारिश रिकार्ड हुई।
पछले 24 घंटे में बारिश
शहर बारिश
रतलाम 19
सिवनी 33.4
सीधी 10.8
भोपाल 3.4
पानसेमल 09
अमरकंटक 08
अलीराजपुर 06
हरदा 05
सोनकच्छ 04