राजेश जैन बने रीवा कमिश्नर, डॉ. अशोक भार्गव हेल्थ सचिव

राजेश जैन बने रीवा कमिश्नर, डॉ. अशोक भार्गव हेल्थ सचिव

भोपाल | राज्य सरकार ने बुधवार को रीवा कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव का तबादला करते हुए उन्हें स्वास्थ्य विभाग में सचिव बनाया है, वहीं गृह विभाग के सचिव एवं एमडी पाठ्यपुस्तक निगम राजेश कुमार जैन को रीवा का नया कमिश्नर बनाया है। इसके अलावा कुछ नगर निगम कमिश्नर और जिला पंचायत सीईओ के भी तबादले किए गए हैं।