कैफे सेंटर में रेप, संचालक को पुलिस ने बख्शा
Crime

ग्वालियर। इंदरगंज थाना इलाके में स्थित कैफे सेंटर में एक युवती के साथ रेप की घटना घटित हो गई। इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ तो प्रकरण दर्ज कर लिया गया, जबकि कैफे संचालक को बख्श दिया गया है। यहां बता दें कि बीती 14 जून को मुरार तिकोनिया में रहने वाली 21 वर्षीय छात्रा ने इंदरगंज थाने पहुंचकर शिकायत की थी, कि कि कुछ समय पहले उसकी दोस्ती दतिया निवासी रवि यादव से हुई थी। बीती 13 जून की शाम रवि ने उसे मिलने के लिए इंदरगंज चौराहे के समीप स्थित हंग्री वर्ल्ड कैफे में बुलाया, यहां डरा-धमकाकर उसने उसके साथ दुष्कर्म की घटना कारित कर डाली। जब छात्रा ने उसकी शिकायत करने की बात कही, तो आरोपी ने उसके साथ विवाह करने का आश्वासन दिया, जिससे वह शांत हो गई। इसके बाद पीड़िता ने बीते रोज जब उस पर विवाह करने का दबाव डाला, तो आरोपी ने उससे इंकार करते हुए उसकी मारपीट कर दी। इस मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ तो प्रकरण दर्ज कर लिया है, जबकि कैफे संचालक को बख्श दिया गया है। जबकि कुछ दिनों पूर्व होटल वी-स्क्वेयर में भी इसी तरह की घटना घटित हुई थी, जिसमें पुलिस द्वारा होटल संचालक को भी आरोपी बनाया गया था, तो फिर इस बार पुलिस द्वारा कैफे संचालक को अभय दान क्यों दिया जा रहा है। आरोपी द्वारा डरा-धमकाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया गया है। पीड़िता की शिकायत पर हमने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल कैफे संचालक के खिलाफ को आरोप नहीं बनाया गया है, मामले की जांच उपरांत आगामी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अफसर का पुत्र संभालता है
सूत्रों के मुताबिक हंग्री बर्ड कैफे को एक थाना प्रभारी का पुत्र संभालता है, जिसके रसूख के चलते पुलिस द्वारा कैफे संचालक को आरोपी नहीं बनाया जा रहा है, जबकि इस कैफे में इससे पूर्व भी संदिग्ध गतिविधियां संचालित होते पकड़ी जा चुकी हैं।