हजारों लोगों को बांट चुके हैं राशन

भोपाल । अशोका गार्डन 80 फीट रोड स्थित सुन्नी सकलैनी जामा मस्जिद के सदर सूफी नूरूद्दीन सकलैनी साहब ने बताया कि 22 मार्च से रोज़ाना हज़रत शाह सकलैन अकेडमी ऑफ इंडिया भोपाल यूनिट सकलैनी मस्जिद से रोजाना जरूरतमंदों को खाना बांट रही है। इसी के साथ हजारों लोगों को राशन बांटा है।