बस्तियों में हर दिन पहुंचा रहे राशन, ताकि जरूरतमंदों के चेहरों पर आए ‘मुस्कान’

बस्तियों में हर दिन पहुंचा रहे राशन, ताकि जरूरतमंदों के चेहरों पर आए ‘मुस्कान’

भोपाल ।   लॉकडाउन में शहर की संस्था ‘मुस्कान’ रोजाना अहसान नगर, बापू नगर, गंगा नगर, बाग मुगलिया, जाट खेड़ी राजीव नगर, बाण गंगा, मानसरोवर आदि जगहों पर राशन और सब्जियां पहुंचा रही है। संस्था की संस्थापक शिवानी तनेजा ने बताया कि संस्था उन बस्तियों में जाती है जहां जनजातीय समुदाय के लोग अधिक रहते हैं। इस टीम में मनीष राजोरिया, सोनिया राशिद, आकांक्षा सिंघानिया, नम्रता चौधरी, रामा राव और सविता सोहित आदि शामिल हैं। कुछ बस्तियों में ऐसे भी लोग है जो दैनिक वेतन भोगी हैं उन्हें पैसों के साथ खाने की भी जरूरत पड़ती है। मैं और मेरी टीम के लोग शहर की बस्तियों में जाकर अनाज वितरित करते हैं। रोजाना तकरीबन 2000 परिवारों तक हम लोग पहुंच रहे हैं। हम अपना और वॉलंटियर्स का पैसा इस्तेमाल कर रहे हैं। कुछ लोग मदद के तौर पर हमें सामान पहुंचा रहे हैं। शिवानी तनेजा मुस्कान की संस्थापक