सोम,मंगल और बुध को शहर में भी बंटेगा राशन
Ration will also be distributed in the city on Mon, Mars and Mercury

ग्वालियर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत ग्रामीण क्षेत्र की 323 दुकानों से बीपीएल राशनकार्डधारियों को राशन वितरण शुरू हो गया है। इसके लिए सुबह 11 बजे से सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने आपूर्ति अधिकारियों से बात की। उधर विधायक प्रवीण पाठक ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को एक पत्र भी भेजा था। पाठक के पत्र के आधार पर अब सप्ताह में तीन दिन कार्डधारकों को राशन मुहैया कराया जाएगा। विधायक पाठक ने यह पत्र कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह को लिखा था। इसी पत्र के आधार पर तय किया गया है कि सोमवार, मंगलवार तथा बुधवार को शहरी उपभोक्ताओं को राशन मुहैया कराया जाएगा। जबकि गुरुवार, शुक्रवार तथा शनिवार को अन्य जरूरतमंदों को राशन मुहैया कराना तय किया गया है। जिनके लिए राज्य शासन ने घोषणा की है ऐसे सभी उपभोक्ताओं को गुरु, शुक्र और शनिवार को राशन दिया जाएगा। पाठक ने बताया कि यह भी चर्चा हुई है कि जिन्हें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से पर्चियां नहीं मिल रहीं उन्हें बिना पर्चियों के राशन मुहैया कराया जाएगा। विधायक का कहना है कि हम किसी भी व्यक्ति को राशन के बिना परेशान नहीं होनें देंगे। विधायक का कहना है कि वह इस बात के लिए कई दिनों से प्रयासरत थे।