बुजुर्ग को पहुंचाया गांव तक, स्टेशन पर युवती की मदद

बुजुर्ग को पहुंचाया गांव तक, स्टेशन पर युवती की मदद

भोपाल । कोरोना संक्रमण काल में जहां लोग घरों से निकलने में घबरा रहे हैं, वहीं कुछ युवाओं की टीम हर संभव मदद में लगी है। आवाज संस्था से जुड़े कॉलेज स्टूडेंट्स की टीम सुबह से रात 12 बजे तक रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहकर लोगों की मदद कर रही है। आवाज संस्था की रोली शिवहरे और विजय बघेल ने बताया कि हम हर यात्री की जानकारी रख बुजुर्ग और गंभीर बीमारों को रेल तक पहुंचा रहे हैं। गांव तक पहुंचाया : टीम के दो साथियों सौरभ चौकसे और संदीप शर्मा को रविवार की दोपहर में खंडवा के 70 साल के वृद्ध चीताराम मिले। वे इलाज कराने आए और यहीं फंस गए। उनके स्टेशन तक पहुंचने तक ट्रेन जा चुकी थी। टीम ने उनके खाने की व्यवस्था कर कुशीनगर एक्सप्रेस से भेजा। खंडवा में स्पंदन संस्था के प्रकाश माइकल की मदद से गांव तक भेजा। इसी तरह घरेलू हिंसा पीड़ित महिला की भी मदद की गई। यह है टीम: रोहित रजक, ऋत्विज शर्मा, माधुरी तिलवारी, अक्षिता शर्मा, टीना श्रीवास, केशव मिश्र, रूपल सक्सेना, सौरभ चोकसे, संदीप, रुचि, आदर्श, संदीप, तुषार, अविनाश, सुभाष, नितेश, धनंजय।

 युवती को मदद की थी दरकार

स्टेशन पर एक युवती से बात की तो पता चला कि घरेलू हिंसा की शिकार है। जीआरपी थाने की मदद से टीटी नगर थाने में उसका मामला दर्ज करवाया। माधुरी तिलवारी, गीतांजलि कॉलेज

युवक को भोजन-टिकट दिया

कल बीस साल का मुंबई का युवक स्टेशन पर मिला। वह मुंबई से पैदल आया और गोरखपुर जाना था। भोजन, टिकट व्यवस्था कर गंतव्य तक पहुंचाया। ऋत्विज शर्मा, बीएसएसएस कॉलेज