रियल ने आइबर को हराया, मार्सेलो ने गोल के बाद रंगभेद का विरोध जताया

रियल ने आइबर को हराया, मार्सेलो ने गोल के बाद रंगभेद का विरोध जताया

मैडिड्र। कोरोना संक्रमण के बीच स्पेन में दोबारा शुरू हुई फुटबॉल लीग ला लिगा में रियल मैड्रिड ने जीत मैच जीत लिया। कई दिनों के बे्रक के बाद मैदान पर उतरी मैड्रिड ने आइबर को 3-1 से हराया। दर्शकों की गैरमौजूदगी में खेली जा रही इस लीग में मैड्रिड के मार्सेलो ने गोल करने के बाद आमेरिका में चल रहे रंगभेद के खिलाफ विरोध जताया। मार्सेलो ने जमीन पर घुटने टेक कर ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान को सपोर्ट किया। उन्होंने टीम के लिए तीसरा गोल 37वें मिनट में किया था। इससे पहले टोनी क्रूस ने चौथे और सर्जियो रामोस ने 30वें मिनट में 1-1 गोल दागा था। आइबर के लिए एक गोल पेद्रो बिगास ने 60वें मिनट में किया था। ला लिगा में दूसरा मुकाबला रियल सोसिडाड और ओसासुना के बीच खेला गया। यह मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा। पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर मैड्रिड मैड्रिड की 6 मैच में दूसरी जीत है। टीम ने पिछला मैचों में रियल बेटिस ने 2-1 से हराया था। इससे पहले मैड्रिड ने 2 मार्च को बार्सिलोना को 2-0 से हराया था। पॉइंट टेबल में बार्सिलोना 61 अंक के साथ टॉप पर है। मैड्रिड 2 पॉइंट के अंतर के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है।

इधर बुंदेसलिगा में ऑग्सबर्ग ने मिंज को 1-0 से हराया

वहीं, कोरोना के बीच फ्रांस में भी बुंदेसलिगा खेली जा रही है। इसमें दो मैच खेले गए। पहले मुकाबले में आॅग्सबर्ग ने मिंज को 1-0 से हराया, जबकि दूसरा मैच शाल्के और लेवरकुसेन के बीच 1-1 से ड्रॉ खेला गया।