एक दिन पहले का पनीर पैकेट मिला लिखित में माफी मांगने पर छोड़ा
Administrative team raided

ग्वालियर। रिलायंस फ्रेस सिटी सेंटर पर गुरुवार को प्रशासनिक टीम ने छापा डाल दिया। इस कार्रवाई में सोया पनीर के पैकेट मिले। एसडीएम अनिल बनवारिया ने बताया कि इन पैकेट पर एक दिन पहले की डेट डली हुई थी। यानि 11 जून को 12 जून 2020 की डेट डली हुई थी। जब पड़ताल चल रही थी तभी रिलायंस के संचालक ने एसडीएम से कहा कि गलती हो गई है। क्योंकि लॉक डाउन के बाद अब फैक्ट्री खुली तो पैकिंग पर गलती से डेट गुरुवार के लिए शुक्रवार की हो गई। एसडीएम ने बताया कि यहां से सोया पनीर का सैंपल भी उठाया है।