रिकॉर्ड: भारतीय रेलवे ने 2.8KM लंबी मालगाड़ी का किया परीक्षण

रिकॉर्ड: भारतीय रेलवे ने 2.8KM लंबी मालगाड़ी का किया परीक्षण

नई दिल्ली। कोरोना काल में भारतीय रेलवे एक से बढ़कर एक प्रयोग करने में लगा हुआ है। कुछ दिन पहले ‘सुपर एनाकोंडा’ नाम से 177 डिब्बों वाली मालगाड़ी चलाने के बाद अब रेलवे ने एक और बड़ा प्रयोग किया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा गुरुवार को 2,773 मीटर यानि लगभग पौने 3 किमी लंबी मालगाड़ी चलाकर परीक्षण किया गया। रेलवे की ओर से इस मालगाड़ी को ‘शेषनाग’ नाम दिया गया है। इस मालगाड़ी में 251 डिब्बे, 9 इंजन और 4 वैन गार्ड लगे हैं। इसके बीच में 4 इलेक्ट्रिक इंजन लगाए गए है। इस खास मालगाड़ी का परीक्षण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर डिवीजन की ओर से किया गया है। भारतीय रेलवे के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब इतनी लंबी मालगाड़ी पटरियों पर दौड़ी। भारतीय रेलवे ने अपनी ट्विटर हैंडल पर इस मालगाड़ी के वीडियो को शेयर कर जानकारी दी।