लॉकडाउन में अटकी ट्रैफिक ई-चालान की वसूली

जबलपुर । कोरोना वायरस के कारण चहुंओर छाई मंदी का असर ट्रैफिक विभाग पर भी पड़ा है। विभाग द्वारा लॉक डाउन की अवधि में आईटीएमएस सिस्टम के ठप होने से ई-चालान भेजने की कार्रवाई नहीं की गईं, इसके साथ ही शहर में वाहनों की आवाजाही भी खास नहीं होने से विभाग ने खास सख्ती भी नहीं दिखाई, ऐसे में अब जब ट्रैफिक ट्रैक पर आ रहा है, विभाग द्वारा नियम तोड़ने वालों को चालान भेजने की प्रकिया शुरू कर रहा है, साथ ही वसूली के लिए भी दोबारा नोटिस भेजने की तैयारी में है। शहर में ट्रैफिक सिस्टम को ट्रैक पर लाने के लिए विभाग के अधिकारी इन दिनों दिन-रात योजना बनाने में जुटे हैं, चौराहों सहित सड़कों पर लगे कैमरों में नियम तोड़ने वालों को चिन्हित कर उन्हें चालान भेजने के लिए प्लानिंग बनाई जा रही है।
जनवरी से मई तक ये स्थिति
विभाग के अनुसार जनवरी से मार्च माह के अंत तक चालान की कार्रवाई की गई, इसके बाद लॉक डाउन शुरू होने से सिस्टम बंद रहने से ई- चालान नहीं बनाए जा सके।
फैक्ट फाइल
हेलमेट नहीं लगाने पर 250 रुपए न्यूनतम चालान।
यातायात के नियम तोड़ने पर औसतन 500 रुपए जुमार्ना।
ई-चालान जमा करने 15 दिन के बाद भी मिलता है समय।
बार-बार नोटिस की अनदेखी पर न्यायालय में प्रतिवेदन।
ये नियम टूटे कितने ई-चालान राशि
हेलमेट नहीं लगाया 19 4,750
बिना हेलमेटट्रिपलिंग 02 1,500
ओवर स्पीड पर वाहन 07 7,000
दोपहिया में टिपलिंग 2,045 10,22,500
लाल बत्ती की क्रॉसिंग 5,512 27,56,000
बिना हेलमेट क्रॉसिंग तोड़ने पर 02 1,500
कुल- 7,587 37,93,250
ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों पर चालान की कार्रवाई की जा रही हैं, घर पर नोटिस भिजवाने का काम अभी शुरू नहीं किया गया है। वसूली के दोबारा नोटिस किया जाएगा, इसके बाद न्यायालय में सूची भेजी जाएगी। अगम जैन, एसीपी, यातायात