निर्माण पर लगने वाला जीएसटी घटाएं

भोपाल। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को भारत सरकार के समक्ष निर्माण कार्यों पर लगने वाले जीएसटी को कम करने का प्रस्ताव रखा है। वर्तमान में निर्माण कार्यों में लगे ठेकेदारों से 12 प्रतिशत जीएसटी वसूला जाता है। उसके पहले ठेकेदारों से 18 प्रतिशत जीएसटी लिया जाता था। मिश्रा ने कहा कि निर्माण कार्यों में जीएसटी कम होने से प्रदेश में अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने 40 वीं जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में मप्र सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रदेश को जीएसटी की 1386 करोड रुपए की राशि देने पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया। 9 प्रतिशत किया जाए जीएसटी : मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में निर्माण कार्य से संबद्ध क्षेत्रों में लगने वाली 12 प्रतिशत की जीएसटी राशि को कम कर 9 प्रतिशत किया जाए। उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री को अवगत कराया कि उद्योगपतियों द्वारा बताया गया है कि यदि जीएसटी की दरें कम हो जाएंगी, तो वे अन्य क्षेत्रों में भी रोजगार के नए अवसर पैदा कर सकेंगे।