शराब बेचने से मना करने पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

जबलपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खेरमाई मंदिर के पीछे दो पक्षों में शुक्रवार की देर रात जमकर विवाद हो गया। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला कायम कर लिया गया है, मारपीट में दोनों पक्षों से दो युवक घायल हैं। थाने में पहले पक्ष से दीपक सावलानी, निवासी खेरमाई मंदिर के पीछे कोतवाली ने बताया कि रात करीब 11.30 बजे ग्वारीघाट से भंडारा कर मंदिर पहुंचा, जहां धीरज यादव उसके भाई हेमंत से विवाद कर रहा था। विवाद के दौरान उसने धीरज से से कहा कि गालियां नहीं दो, जिस पर धीरज ने धारदार हथियार से हमला कर उसके हाथ और बार्इं आंख पर चोट पहुंचा दी, इसके बाद वह जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
शराब बेचने पर एतराज
वहीं दूसरे पक्ष से घायल धीरज यादव की पत्नी श्रीमती रश्मि यादव ने पुलिस को बताया कि उसका पति दूध का धंधा करता है। मोहल्ले के हेमंत सावलानी, लखन श्रीवास्तव, राज कुमार, शराब का धंधा करते हैं, जिस पर हम विरोध करते हैं, तो उन्हें एतराज होता है। शुक्रवार की रात पति धीरज मंदिर की ओर से लौट रहे थे, तभी हेमंत, लखन और दीपक और राज, हाथों में बका, लाठियां लेकर पति पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान उन्होंने कहा कि शराब बेचने पर एतराज करते हो, हमारी मुखबिरी करते हो, ऐसा कहते हुए उन्होंने धीरज को सिर, कान के पास, हाथ- पैर पर चोट कर दी, जिसके बाद वे वहां भाग गए। पुलिस ने दीपक सावलानी की रिपोर्ट पर धारा 294, 324, 506 भादवि एवं श्रीमति रश्मि यादव की रिपोर्ट पर धारा 294, 307, 506, 34 भादवि का अपराध कायम किया है।