घर वापसी पर सुकून मिला है: बालेन्दु

Politics

घर वापसी पर सुकून मिला है: बालेन्दु

ग्वालियर। पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ला घर वापसी के बाद रविवार को पार्टी कार्यालय पहुुंचे और कार्यकर्ताओं से कहा कि घर वापसी पर बड़ा सुकून मिला है। अब हम सब कार्यकर्ता मिलजुलकर पार्टी का काम करेंगे और उपचुनावों में पार्टी को विजयश्री दिलाएंगे। लंबे अर्से बाद बालेन्दु के चेहरे पर चमक दिख रही थी। मालुम हो कि बालेन्दु शुक्ला ने दो रोज पहले ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस में प्रवेश किया है। भोपाल से ग्वालियर लौटने के बाद कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने शुक्ला के घर पहुुंचकर उनका स्वागत किया । इसके बाद वे पार्टी कार्यालय पहुंचे और स्व.माधवराव सिंधिया के साथ कांग्रेस में आने और जमीन से जुड़कर काम करने का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि तब समय कुछ और था और माधवराव जी के साथ कुछ और हो गया । हम इस विषय में नहीं जाना चाहते लेकिन कांग्रेस में पुन: आकर मन को बड़ा सुकून मिला है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि अब सब मिलकर पार्टी के लिए काम करेंगे। उपचुनाव में भाजपा को हराना यह हमारी बड़ी जिम्मेदारी है। अगर हमने मिलकर पार्टी के दगा करने वालों को धूल चटा दी तो यही हमारी बड़ी उपलब्धि होगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डा.देवेन्द्र शर्मा, सुनील शर्मा, हरिओम शर्मा, आनन्द शर्मा, सरमन राय सहित कई लोग उपस्थित थे।