रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आठ सप्ताह में 1.04 लाख करोड़ रुपए जुटाए

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आठ सप्ताह में 1.04 लाख करोड़ रुपए जुटाए

नई दिल्ली। तेल से लेकर दूरसंचार क्षेत्र में कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले करीब 8 हते में बड़े और चर्चित निवेशकों को अपनी डिजिटल इकाई जियो प्लेटफार्म्स की अल्पांश हिस्सेदारी बेचकर रिकॉर्ड 1.04 लाख करोड़ रुपए की राशि जुटाई है। कंपनी ने शनिवार को जियो प्लेटफार्म्स में 0.93 प्रतिशत हिस्सेदारी वैश्विक निवेश फर्म टीपीजी को 4,546.80 करोड़ रुपए में बेचने की घोषणा की। इसके साथ ही कंपनी ने इसी दिन जियो की 0.39 प्रतिशत हिस्सेदारी निजी इक्विटी कंपनी एल कैटरटन को 1,894.50 करोड़ रुपए में बेची है। कंपनी ने कहा कि इसके साथ वह अब तक फेसबुक सहित विभिन्न निवेशकों को जियो की 22.38 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 1,04,326.95 करोड़ रुपए जुटा चुकी है। जियो प्लेटफार्म्स में कंपनी की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो इन्फोकॉम और उसकी म्यूजिक और वीडियो स्ट्रीमिंग एप्स शामिल हैं। इससे जियो प्लेटफार्म्स का मूल्यांकन 5.16 लाख करोड़ रुपए बैठता है। सबसे पहले फेसबुक ने 22 अप्रैल को जियो में 43,573.62 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की थी। उसके बाद से जियो को लगातार निवेश मिल रहा है।