अरैमको के साथ सौदे को पूरा करने की तैयारी में रिलायंस

अरैमको के साथ सौदे को पूरा करने की तैयारी में रिलायंस

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि हाल में फंड जुटाने की अभूतपूर्व कवायद के बाद अब उनकी कंपनी सऊदी अरैमको के साथ सौदा पूरी करने की दिशा में बढ़ रही है। पिछले साल अगस्त में अपने निवेशकों से किए गए वादे को पूरा करते हुए रिलायंस इंडर्स्ट्रीज ने गत दो महीने में 1,68,818 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। यह राशि कंपनी ने देश का सबसे बड़ा राइट्स इश्यू लाकर और अपनी सहायक इकाई जियो प्लेटफॉर्म में कुछ हिस्सेदारी बेचकर जुटाई है। कंपनी अब अगले वादे को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है। वह है तेल से लेकर रसायन तक के अपने कारोबार की कुछ हिस्सेदारी सऊदी अरैमको को बेचना। अंबानी ने कंपनी की 2019- 20 की सालाना रिपोर्ट में कहा कि ऊर्जा कारोबार में रिलायंस सऊदी अरैमको के साथ रणनीतिक साझेदारी की रूपरेखा पूरी करने पर काम कर रही है। इस साझेदारी से हमारी रिफाइनरीज को ज्यादा ऑयल-टू- केमिकल कन्वर्जन के लिए वैल्यू एक्रीटिव क्रूड ग्रेड के बड़े पोटर्फोलियो की सुविधा और ज्यादा फीडस्टॉक की सुरक्षा हासिल होगी। पिछले साल कंपनी की सालाना आम बैठक में अंबानी ने करीब 18 महीने में आरआईएल के शुद्ध कर्ज को घटाकर शून्य करने की अपनी महत्त्वाकांक्षा की घोषणा की थी। पूरे देश में जब लॉकडाउन लागू था तब रिलायंसने 58 दिनों में राइट्स इश्यू लाकर 53,124.20 करोड़ रु. और जियो प्लेटफॉर्म में 11 सौदों के जरिये हिस्सेदारी बेचकर 1,15,693.95 करोड़ रुपए जुटा लिए।