‘मास्टरजी ’ को याद किया पुरानी तस्वीरों के जरिए

बॉलीवुड की मास्टरजी और डांसिंग क्वीन कही जाने वाली कोरियग्राफर सरोज खान का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सरोज खान ने अपने डांसिंग टैलेंट से एक्टर्स को स्टार बनाया। यही वजह रही कि इंस्टाग्राम पर स्टार्स ने अपनी बॉलीवुड जर्नी में उनके योगदान को पोस्ट किया। ब्लैक एंड व्हाइट पुरानी तस्वीरों से लेकर उनके साथ काम करने वाले नए एक्टर्स ने भी उनके साथ हंसती-मुस्कुराती तस्वीरें शेयर करके उन्हें याद किया।