कोरोना से बचाव को सेंट्रल जेल में लगा सेनेटाइजर गेट

Rescue from Corona set up sanitizer gate in Central Jail

कोरोना से बचाव को सेंट्रल जेल में लगा सेनेटाइजर गेट

ग्वालियर। कोरोना से बचाव हेतु सेंट्रल जेल, ग्वालियर में जेल प्रबंधन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं, जिसके चलते आने-जाने वालों के लिए सेनेटाइजर गेट लगाया गया है, जिसे शुचिता द्वार का नाम दिया गया है। जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू ने बताया कि जिस तरह देश में कोरोना वायरस फैलने से बचने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं, उसी क्रम में सेंट्रल जेल, ग्वालियर में आने-जाने वालों के लिए जेल के मुख्य द्वार पर सेनेटाइजर गेट लगाया गया है। जेल में अंदर और बाहर जाने वाले हर व्यक्ति को इस शुचिता द्वार से होकर निकलना अनिवार्य कर दिया गया है, जिससे कोरोना जैसी बीमारी का खतरा ना रहे। वहीं जेल में चाहे वह कर्मचारी हो या कैदी, सभी को मास्क लगाना भी अनिवार्य है, जिसके लिए जेल प्रशासन द्वारा सभी को मास्क दिए गए हैं। श्री साहू ने बताया कि हमारा पूरा प्रयास है कि जेल के कर्मचारी एवं कैदियों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाए, जिसके चलते कोरोना के बचाव के लिए आपातकालीन किट भी बनवाई जा रही हैं।