जलाशय भरपूर 2 माह से ज्यादा तक हो सकती है शहर में जल आपूर्ति

जबलपुर । शहर के दोनों जलाशयों में अभी भरपूर पानी है। आने वाले 2 माह से ज्यादा समय तक ये जलापूर्ति करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। हालाकि इस बार मानसून भी समय पर है और जोरदार बारिश में जल्द ही ये जलाशय फिर भर जाएंगे। परियट में जहां 12 फीट पानी है तो खंदारी में 23 फीट पानी है। नगर निगम प्रतिदिन शहर को 230एमएलडी पेयजल की आपूर्ति कर रहा है। इसमें हालाकि ज्यादातर हिस्सा नर्मदा नदी पर ललपुर में बने 2 प्लांट व रमनगरा से आपूर्ति होती है। इसके बावजूद परियट व खंदारी से भी शहर के कई हिस्सों में जलापूर्ति की जाती है। शहर की कुल 55 पानी की टंकियों में से रांझी क्षेत्र व नगर की 16 टंकियां परियट से भरी जाती हैं तो खंदारी से भी 5 टंकियां भरी जाती हैं। इस जलाशय को नगर निगम रिजर्व स्टॉक बतौर सुरक्षित रखता है। इस बार नहीं हुई दिक्कत रमनगरा में रमजान के समय मेन राइजिंग लाइन के कारण 5 दिन हुए जलसंकट के प्रसंग को यदि छोड़ दिया जाए तो शहर के हिस्सों में विशेष जलसंकट की स्थितियां नहीं बन पाई हैं। जलसंकट को लेकर हमेशा नगर निगम घेरने वाले प्रदर्शन भी नहीं हुए हैं। अब जबकि मानसून शहर में प्रवेश करने वाला है तो जलसंकट की स्थितियां नहीं बनेंगी ऐसी पूरी संभावनाएं बन रही हैं। 16 नई टंकियां तैयार शहर में अमृत योजना के तहत 16 टंकियां पूर्णता पर हैं जिनमें से ज्यादातर तो 2 साल से बनकर तैयार हैं। इनके लिए रमनगरा से विशेष लाइन डालकर जलापूर्ति कराई जानी है जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में है। संभवतय अगले साल से इन टंकियों को भी भरा जाने लगेगा जिससे बचे- खुचे क्षेत्रों में भी नर्मदा जल पहुंचाया जा सकेगा।
कहां से कितना पानी देता है ननि
संयंत्र क्षमता प्रदाय टंकियों में आपूर्ति
ललपुर-1 90एमएलडी 90एमएलडी 18
ललपुर-2 45 45 08 रमनगरा 120 80 17
परियट रांझी 45 40 08
खंदारी 25 25 05
गौर भोंगाद्वार 25 25 05
फैक्ट फाइल
जलाशय कुल क्षमता न्यूनतम क्षमता वर्तमान स्थिति कितना पानी शेष
परियट 1390.90 1360. 55 1372 .50 12 फीट खंदारी 1454.50 1417.00 1439 23फीट