गेंढे वाली सड़क के निवासियों ने रात निकाली अंधेरे में, फुका ट्रांसफार्मर
Elsectricity

ग्वालियर। बिजली अघोषित कटौती की मार रुकने का नाम नहीं ले रही है, लोगों को पूरी-पूरी रात तक ऐसी गर्मी में बिना बिजली के गुजारनी पड़ रही है। शनिवार की देर शाम आंधी बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई थी और गेढ़े वाली सड़क पर रात में ट्रांसफार्मर फुक गया और पूरा क्षेत्र अंधेरे में ढृब गया लोगों में बिजली कंपनी के शिकायती नंबर पर इसकी शिकायते भी की, लेकिन पूरी रात इंतजार में ही गुजर गई और यहां के लोगों ने पूरी रात अंधेरे में गुजारी। रविवार की सुबह 10 बजे के बाद यहां पर ट्रांसफार्मर बदला तब कहीं जाकर बिजली आई। इसके मामा का बाजार, नाका चंद्रवदनी, तानसेन नगर आदि इलाकों में बिजली अचानक गुल हो गई जो कि कई घंटो बाद वापस आई। हालांकि गर्मी के साथ ही बिजली की खपत में भी तेजी से इजाफा हुआ है शनिवार को शहर में 58 लाख यूनिट बिजली की खपत रही। आज इन क्षेत्रों में होगी तीन घंटे की बिजली कटौती: बिजली कंपनी द्वारा किए जा रहे प्री मानसून मेंटेनेंस की कटौती के तहत सोमवार को शहर के विभिन्न इलाकों में तीन घंटे तक की कटौती रहेगी। कंपनी के निर्देश है कि एग्जाम के चलते सुबह कटौती नहीं की जाए इसके बाद भी चेतकपुरी व साइंस कॉलेज के आसपास क्षेत्रों में सोमवार को बिजली कटौती रहेगी। बिजली कंपनी ने सूचना जारी की है उसके मुताबिक सुबह 8 से 11 बजे तक चेतपुरी, विजया नगर, प्रभा होटल, हरिशंकर पुरम में ग्वालियर ग्लोरी वाली लाइन, श्रीराम कॉलोनी के साथ ही हरिशंकरपुमर, महाराणा प्रताप नगर, विवेकानंदनीडम, माधव नगर, बंसत बिहार, प्रेम मोटर्स, विवेक बिहार, एजी आॅफिस, द न्यूट्रिक मल्टी आदि क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी। इसके साथ ही दोपहर चार से शाम को सात बजे तक बंशीपुरा, महेशपुरा, परसारी पुरा, सूर्यापुरा, टिपारा, हाथी खाना, तिकोनिया, गौशाला, संकट मोचन नगर, केशव बिहार, खटीक मोहल्ला, कंपनी बाग रोड, मीट मार्केट,न्यू दुर्गा कॉलोनी, रिसाला बाजार, एसएलपी कॉलेज के आसापास का क्षेत्र, शूरी नगर, लाल साहब का बगीचा, सीपी कॉलोनी, हक्सर कॉलोनी, शीतला कॉलोनी, सात नंबर चौराहा, जडेरुआ, प्रीतमबिहार, पापाजी कॉलोनी आदि क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।
ओवर लोड ट्रांसफार्मर
बिजली कंपनी के पास इसके पीछे एक ही बहाना रहा है ओवरलोडिंग। जानकारी के मुताबिक इस समय शहर के विभिन्न इलाकों में 6007 ट्रांसफार्मर लगे हैं। कंपनी के अधिकारियों की माने तो इन दिनों अधिकतर ट्रांसफार्मर ओवर लोड़ चल रहे हैं, विभाग की टीम जो ट्रांसफार्मर ओवर लोड होते हैं उनका लोड़ भी डायवर्ट करते हैं।