अधूरी सड़कों का निर्माण होने से रहवासियों को मिलेगी राहत
construction

ग्वालियर । बुधवार को वार्ड 18 के अंतर्गत आदित्यपुरम क्षेत्र में ग्रीनवुड स्कूल से दंडोतिया मार्केट तक एवं सरकार गार्डन से आश्रय ग्रीन सिटी, आईएचएम बाउंड्री से लेकर वैभव एनक्लेव तक डब्ल्यूबीएम रोड का भूमिपूजन पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने किया । इस अवसर पर उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह परमार, क्षेत्रीय पार्षद जबर सिंह, पार्षद बलवीर सिंह तोमर, वरिष्ठ नेता बबलू तोमर, हरसिंह यादव इस्लाम खान जावेद अख्तर, प्रमोद शर्मा, दिनेष यादव सहित कई क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे । इस भूमिपूजन के अवसर पर पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने कहा कि यहॉं के क्षेत्रवासी पिछले काफी समय से उबड़ खाबड़ कच्चे रास्ते के कारण परेशान थे आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । बारिश में यहॉं स्थिति बहुत ही खराब हो जाती थी । अब इस डब्ल्यू बी.एम सड़क निर्माण के बाद यहॉं के रहवासियों को राहत मिलेगी ।