15 जुलाई से पहले जारी होंगे CBSE,ICSE के रिजल्ट

नई दिल्ली। 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा पेश किया। बोर्ड ने उन सभी आशंकाओं को स्पष्ट किया है, जिनपर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाए थे। बोर्ड ने बताया है कि जिन छात्रों की परीक्षाएं पूरी हो गई हैं, उनका रिजल्ट सामान्य तौर पर आएगा। जिनकी परीक्षाएं बची हैं, उनका रिजल्ट असेसमेंट के हिसाब से दिया जाएगा। सीबीएसई और आईसीएसई दोनों के नतीजे 15 जुलाई से पहले घोषित हो जाएंगे।