RGPV : इंटरनल एसेसमेंट से जारी होगा फाइनल का रिजल्ट

RGPV : इंटरनल एसेसमेंट से जारी होगा फाइनल का रिजल्ट

भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) फाइनल सेमेस्टर सहित सभी क्लास के इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट घोषित कर सकता है। दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को ही सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों के एग्जाम निरस्त करने की घोषणा की है। लेकिन इसके आदेश विवि तक पहुंचने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। आरजीपीवी की बैठक हुई स्थगित इसबीच परीक्षाएं कराने को लेकर आरजीपीवी में मंगलवार को कार्यपरिषद की बैठक होना थी, लेकिन राज्य सरकार का लिखित आदेश न मिलने के कारण यह बैठक स्थगित कर दी गई। आरजीपीवी के कुलपति प्रो. सुनील कुमार के मुताबिक शासन का लिखित आदेश मिलने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। उनका कहना है कि इंटरनल असेसमेंट से भी मेरिट पर विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा।