टी-20 विश्व कप और आईपीएल दोनों में खेलना चाहते हैं रोहित शर्मा

मुंबई। भारत की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा इस साल टी-20 विश्व कप और आईपीएल दोनों में खेलना चाहते हैं। इस तरह की आशंका है कि कोरोना महामारी के कारण दोनों में से एक टूर्नामेंट का ही आयोजन हो पाएगा। अंतर्राष्टय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के भविष्य को लेकर कोई फैसला नहीं किया है ,जबकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। इस तरह की अटकलें हैं कि अगर टी-20 विश्व कप स्थगित होता है, तो इस विंडो में आईपीएल का आयोजन किया जा सकता है।