विभाग के ही सूदखोर से परेशान आरपीएफ कर्मी

जबलपुर । पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के दर्जनभर सुरक्षा कर्मी विभाग के ही सूदखोर से भरी परेशान है। ब्याज पर लाख,दो लाख रुपए लेने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने उसे ब्याज सहित रुपए वापिस कर दिए इसके बाद भी सूदखोर 10-15 प्रतिशत ब्याज और मूल मांग रहा है। इस संबंध में सुरक्षा कर्मियों ने कमांडेंट बी जयन्ना कृपाशंकर को शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि सीआईबी में पदस्थ अनिल कुशवाहा की प्रताड़ना से वे आत्महत्या करेंगे जिसका जिम्मेदार वहीं होगा। सूत्र बताते है कि जबलपुर आरपीएफ सीआईबी में पदस्थ अनिल कुशवाहा लंबे समय से वहां सुरक्षा कर्मियों को 10-15 प्रतिशत पर ब्याज में रुपए दे रहा है। 10 साल से उक्त सुरक्षा कर्मी ब्याज के धंधे में लिप्त है जिसकी जानकारी आईजी और कमांडेंट को नहीं है।
करीब 10 लाख रुपए फैले हैं
बताया जाता है कि उक्त सूदखोर ने करीब 10 लाख रुपए रेलकर्मियों को ब्याज पर फैलाए हैं जिसकी वसूली वह और उसके भाड़े के लोग करते है। रुपए नहीं देने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी सुरक्षा कर्मियों को मिल रही है। बताया जाता है उक्त सूदखोर सुरक्षा कर्मी के पास करोड़ो की संपत्ति है। रेल नियम के मुताबिक सरकारी नौकरी करते कोई व्यापार करना और व्याज पर बिना लाइसेंस रुपए देना अपराध है। इसके लिए विभाग को सूचित करना जरूरी होता है।